आज शिवसेना हिंद पंजाब सीनियर वाइस प्रधान मंगा द्वारा पार्टी कार्यालय बिहाइंड ऑफ प्लेंस होटल डलहौजी रोड पठानकोट में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन व राष्ट्रीय प्रवक्ता एंटी खालिस्तान प्लांट रवि शर्मा ने विशेष तौर से शिरकत की एवं उनके साथ राष्ट्रीय वाइस प्रधान संजय मल्होत्रा भी कार्यक्रम में आए मौके पर रवि शर्मा ने कहा कि आज शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी का जन्मदिवस है वह उनके इस 113 जन्म दिवसीय दिन पर उनकी व उनकी पूरी टीम की ओर से देशवासियों को शुभकामनाएं इस क्रांतिकारी सपुत के जन्म दिवस के ऊपर शिवसेना हिंद प्रेम करती है कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि इन क्रांतिकारियों की शहादत की बदौलत ही आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं इन शहीदों की शहादत पर जहां सारा देश गर्व करता है वही हमारा दायित्व बनता है कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें वह आने वाली पीढ़ी को भी यह बताएं कि यह वह चेहरे हैं जिनकी बदौलत देश आजाद हुआ उनका यह नारा सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है समय की मांग है कि इस नारे के साथ हम अपने देश की रक्षा करें जिस तरीके से लालच देकर आज की नौजवान पीढ़ी को आतंकी पुन्नू गुमराह कर रहा है उस पर नौजवानों का दायित्व बनता है इस पर देश में एक लहर चलाएं वह देशकी एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए एक मुहिम चलाएं वह सारे देश को एक माला में पिरो कर इन खालिस्तानी सोच के लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें आज शिवसेना हिंद की लीडरशिप राज शिवसेना हिंद के वर्कर्स ने सामूहिक तौर पर शहीदे आजम भगत सिंह को याद करते हुए इस बात का प्रण लिया की भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए शिवसेना हिंद सरकार से बड़े स्तर पर अनुरोध करेगी एवं उसके लिए एक जागृति लहर पूरे हिंदुस्तान में चलाई जाएगी इस मौके पर सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा के सामने फूल वाला है रखकर उन्हें याद किया गया एवं मौके पर पहुंचे लोगों को उनकी जीवनी के विषय में बता उनके बताए रास्ते पर चलने की कसम खाई इस मौके पर सुरिंदर शर्मा जिला जनरल सेक्टरी राहुल जिला चेयरमैन अनमोल पंजाब वाइस प्रधान सोनी जिला वाइज प्रधान पवन इंचार्ज भोआ जतिन शर्मा प्रेम शर्मा अनिल सुनील और रोहित आदि मौजूद थे
शिवसेना हिन्द पंजाब की ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 113 वे जन्मदिवस पर दी श्रद्धांजलि
Bydeepak
Sep 28, 2020