मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा! खरीफ की फसल बेचने पर तुंरत मिलेगा पैसा
कृषि बिल (Farm Bill) को लेकर देश के किसान धरना प्रदर्शन (Farmers Strike) कर रहे हैं. ऐसे में सरकार पूरी तरह से चौकन्नी है. 1 अक्टूबर से खरीफ की फसलों (Kharif Crop) की सरकारी खरीद शुरू हो जाती है. लिहाजा किसानों को किसी भी तरह के पेमेंट में कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पहली किस्त राज्य सरकारों को जारी कर दी है. यानी इस बार खरीफ की फसल बेचने वाले किसानों को पेमेंट (Payment) पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. केंद्र सरकार (Central Government) ने 1 अक्टूबर के पहले से ही पंजाब और हरियाणा में सरकारी खरीद शुरू कर दी है.
खरीफ की खरीद के लिए 19,444 करोड़ रुपये मंजूर
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) ने हरियाणा, तेलंगाना (Telangana) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price – MSP) पर खरीफ धान की खरीद के लिए पहली किस्त के तौर पर 19,444 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. सरकार के इस कदम से राज्य सरकार की एजेंसियों को खरीद अभियान तुरंत शुरू करने में मदद मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा 9,000 करोड़ रुपये मिले हैं. हरियाणा को 5,444 करोड़ रुपये और तेलंगाना को 5,500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.