पठानकोट पहुंची 500 किट / एक किट की बाज़ारी कीमत 2 हजार / जरूरतमंद लोगों को मिलेगी ये किट
सिविल हॉस्पिटल पठानकोट मे पंजाब सरकार की ओर से कोविड19 की निशुल्क दवाइयों की किट सिविल सर्जन जुगल किशोर व एसएमओ की देख रेख मे बांटी गई। इस अवसर पर मुख्यतिथि के तौर पर विधायक अमित विज उपस्तिथ हो अपने करकमलों से दवाइयों की किट बांटी करोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए अनथक प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते राज्य भर के जिला अस्पतालों में इस बीमारी से संबंधित दवाइयां एवं उपकरण भेजे जा रहे हैं ताकि इस बीमारी से संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सके इसी तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा एक ओर बड़ा फैसला लिया गया है जिसके चलते अब घरों में आइसोलेट हुए करोना संक्रमित मरीजों के लिए मुफ्त में दवाई उनके घर तक पहुंचाई जाएगी जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने वाली दवाई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाई के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर मास्क और प्लस ऑक्सीमीटर शामिल है सरकार के इस कदम द्वारा उन लोगों को फायदा पहुंचेगा जो यह सामान लेने में असमर्थ है
इस संबंधी जब पठानकोट के विधायक अमित विज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं और अपने घर में आइसोलेट हैं तथा दवाइयां एवं कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले उपकरण लेने में असमर्थ है उन लोगो के लिए राज्य सरकार द्वारा स्पेशल किट तैयार की गई है ताकि जरूरत मन्द लोगो तक मुफ्त में इलाज पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस किट की बाज़ार में कीमत 2 हजार के करीब है और शुरुआत में पठानकोट में 500 किट जरूरतमंद लोगों बांटी जाएगी।