ये तो पता था कि अकाली भाजपा का गठबन्दन टूटेगा लेकिन ये नही सोचा था कि अकाली दल ऐसे सड़कों पर गठबन्दन तोड़ेगा:पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल
भारत सरकार द्वारा पास किए गए कृषि अध्यादेश ने पंजाब की सियासत में उबाल ला कर रख दिया है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कृषि अध्यादेश को लेकर पहले तो अकाली दल के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया गया ओर अब अकाली दल द्वारा 5 दशक पुराने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबन्दन को तोड़ने का एलान कर दिया गया है जिस से पंजाब की राजनीति के उबाल आना सोभाविक है। इस के चलते जब पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये तो पता था कि अकाली भाजपा का गठबन्दन टूटेगा लेकिन ये नही सोचा था कि अकाली दल ऐसे सड़कों पर गठबन्दन तोड़ेगा। अकाली दल द्वारा लिए गए इस फैसले की जहां मास्टर मोहन लाल द्वारा निंदा की गई वही उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी।