कबूतर के पंखो पर लगी है पाकिस्तानी सियालकोट ग्रुप की उर्दू में मोहर
सुरक्षा एजंसियां हुई चौकस
भारत-पाक सरहद पर बीएसएफ और सहज इलाके के गांव में रह रहे लोग सुरक्षा के नजरिए से बहुत ही चौकस है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज सरहदी गांव खोज कीचक के लोगों ने आसमान पर उठता एक कबूतर देखा जो कि कभी भारत की सीमा में दाखिल हो रहा था तो कभी पाकिस्तान की आखिरकार जब यह कबूतर गांव खोज की चक्की एक छत पर बैठा तो स्थानीय लोगों ने इस कबूतर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया इस कबूतर के पंख पर उर्दू में सियालकोट नाम की एक स्टैंप लगी हुई पाई गई बरहाल पुलिस द्वारा कबूतर को कब्जे में ले उसका मेडिकल करवाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कबूतर के शरीर में किसी तरह की कोई चिप तो छुपा कर नहीं भेजी गई
दूसरी तरफ जब इस संबंधी पुलिस अधिकारियों सुलखन सिंह (डीएसपी) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव खोजकीचक में एक कबूतर मिला है जिसके ऊपर उर्दू में सियालकोट की मोहर लगी हुई है जो कि पाकिस्तान में स्थित है जिस के चलते हमारी तरफ से कबूतर की मेडिकल जांच करवाई जा रही है