पठानकोट 25 सितंबर – हिंदू को बैंक जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ ने कारोबार की
रोक आगे बढ़ाते हुए इसे 24 मार्च 2021 कर दिया है।
पहले इस बैंक वैधता 25 मार्च 2019 थी, जिसके बाद हिन्दू
इसे बढ़ाकर 24 सितम्बर 2020 कर दिया गया था। 24 सितम्बर को
12020 बीत जाने तथा बैंक द्वारा अपनी स्थिति को ठीक न करने के भारतीय
साथ ही एनपीए राशि न बसूल पाने के कारण अब इसके कारोबार
की तारीख को 24 मार्च 2021 कर दिया गया है। गौरतलब है कि बैंक
प्रवाशक्तियों
द्वारा अनियमिताओं को अपनाते हुए बांटे गये लोन की राशि बैंक लिमिटेड
पूरी तरह से बसूलने में पुरी तरह से नाकामयाब रहा, जिस पर रिजर्व की
बैंक ने इसके कारोबार पर रोक लगा दी थी। हालांकि स्थानीय
विधायक अमित विज की पहल से बैंक का आधे से ज्यादा स्टाफ को २४
अन्य जगहों पर भेजा गया, वहीं कर्मियों को रिटयार करने के साथ ही
बैंक की शाखाओं को भी बंद कर बैंक का खर्च कम करने की कोशिश
की गई परन्तु स्थिति में अब भी सुधार नहीं हुआ।