पंजाब में कृषि विधेयकों के विरोध में किसान उग्र हो रहे हैं। किसान संगठनों ने 25 सितंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। जिसमें पठानकोट व्यापार मंडल की ओर से भी अपना समर्थन देने का फैसला लिया गया है। इस संबंधी पठानकोट व्यापार मंडल के अध्यक्ष एस.एस बावा, महासचिव मनिन्द्र सिंह लक्की एवं चेयरमैन अनिल महाजन ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है तथा उनके खिलाफ बनाए जा रहे बिल सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि उनका व्यापार मंडल भी इस विधेयक का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि यह विधेयक किसानों और खेतिहर मजदूरों को तबाह कर देगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह नीचे गिर चुकी है और ऊपर से ऐसे बिलों को पास करने से किसान एवं देश की जनता के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त बिलों के पास होने से मंडी का सारा सिस्टम टूट जाएगा। जिसका सीधा असर किसानों और आढ़तियों पर पड़ेगा, इसलिए इसके विरोध में किसानों द्वारा जो आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है, उसमें पठानकोट व्यापार मंडल अपना पूरा समर्थन देगा और उनके साथ जुड़े व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ अपना रोष जाहिर करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी किसानों के साथ हैं और इस बिल को पास होने से रोकने हेतु हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे।