विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू सहित कार्यकर्ताओं ने लिया बढ़चढ़ कर भाग
भाजपा महिला मोर्चा मामून मंडल की ओर से शुक्रवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधानी में सफाई वह पौधारोपण अभियान चलाया गया । यह अभियान महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष आशा रानी की अध्यक्षता में चलाया गया ।जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। इस मौके पर सुजानपुर के विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू मुख्य रूप से शामिल हुए। जबकि ब्लॉक समिति के सदस्य व जिला सचिव मुकेश लवली, ग्राम पंचायत बुंगल के सरपंच लाल सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार,जोन अध्यक्ष शिवचरण सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।
महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष आशा रानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वच्छ अभियान के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफाई अभियान ब पौधा रोपण अभियान चलाया गया है । उन्होंने बताया कि विद्या के इस स्थान पर शिक्षित होने से पहले स्वच्छ होना बहुत जरूरी है ।उन्होंने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने की अपील की।स्कूल अध्यापक रोशन लाल व चतर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओ की सराहना करते हुए कहा कि विद्या के क्षेत्र में स्वच्छता का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है । उन्हें उम्मीद है कि भाजपा कार्यकर्ता आगे भी स्कूल को अपना स्कूल समझ कर स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रखेंगे। इस मौके पर पवन सुबरिया ,कालू शर्मा ,विक्र ठाकुर,बिंदु शर्मा,ज्योति,संदीप रोमी आदि मौजूद थे।