अगर केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कृषि ऑर्डिनेंस बिल वापिस नहीं लिया तो संघर्ष और तीव्र किया जाएगा:तोषित महाजन,कुलदीप सैनी,वरुण कोहली
जहां एक तरफ राज्य की जनता कोविड-19 को लेकर त्रासद हैं वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अद्यदेशों को लेकर किसान आज सड़कों पर दिख रहे हैं वहीं यूथ कांग्रेस द्वारा आज शाम हल्का भोआ मे कांग्रेस यूथ दल के हल्का भोआ प्रधान कुलदीप सैनी की अध्यक्षता में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर जिला यूथ कॉग्रेस के प्रधान तोषित महाजन व हल्का भोआ प्रभारी वरुण कोहली विशेष रूप से उपस्तिथ हो कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए किसान हित में रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें जिला यूथ कांग्रेस द्वारा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने हमेशा ही किसान विरोधी नीतियों पर काम किया गया है जिसका उदाहरण यह तीन काले अध्यादेश है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि इन अद्यदेशों की वजह से किसान जोकि पहले कभी मौसम की मार तो कभी कम पैदावार का शिकार होना पड़ रहा है वहीं अब इन अद्यदेशों की वजह से किसान का जीवन स्तर और नीचे चला जाएगा जो कि कांग्रेस को हरगिज मंजूर नहीं है जिसे लेकर आज केंद्र सरकार की आँखें खोलने के लिए यूथ कांग्रेस की तरफ से विशाल कैंडल मार्च निकाला गया ताकि इन आदेशों को खारिज करवा किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके इस मौके उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए हर एक जिला यूथ कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इन अद्यदेशों को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में यूथ कांग्रेस द्वारा किसान हित के लिए संघर्ष और तीव्र किया जाएगा।