सर्कुलर रोड पर गोपालधाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला विंग की ओर से अध्यक्ष नीलम सैनी के नेतृत्व में गौशाला को गायों के रखरखाव हेतु ₹23000 की राशि भेंट की गई तथा कहां की गायों की सेवा सबसे पुण्य का कार्य है इसलिए हर किसी को गायों की सेवा करनी चाहिए और इस कार्य के लिए महिला विंग हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि कोविड-19 के चलते गायों की सेवा का कार्य भी प्रभावित हुआ है इसलिए लोगों को चाहिए कि गौशाला में आकर गायों की सेवा हेतु अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि गौशाला में निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा की जा रही है जिसमें शहर वासियों को अपना योगदान देना चाहिए इस अवसर पर कांता खोसला, सतीश महाजन, संतोष महाजन, क्षमा लाल गुप्ता, मनमोहन काला, गरीब दास आदि उपस्थित थे।