कृषि सुधार विधेयक देश और किसानों के हित में हैं और यह सुधार 21वीं सदी के भारत की जरूरत हैं और इससे किसानों का भविष्य उज्ज्वल होगा। देश में इस वक्त दूसरे राजनीतिक दल किसानों को भड़का रहे हैं जब्कि इस विधेयक का मतलब किसानों को समझाने वाला कोई भी नहीं दिख रहा। उक्त बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष अमरीक सिंह कंढरां ने कहीं। उन्होंनें कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को आवश्वस्त किया कि इससे न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और न ही कृषि मंडियां समाप्त होंगी बल्कि इससे किसानों के हितों की रक्षा होंगी। उन्होंनें कहा कि देश पहले ही कोरोना संकट जैसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में दूसरे दलों को भी चाहिए कि किसानों को भड़काने की बजाए उनको इन विधेयकों के बारे में विस्थार से बताएं।