कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government) ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड-19 के टेस्ट (Covid-19 Test) रेट तय कर दिए हैं. पंजाब सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Tests) के लिए 1600 रुपये तय किए हैं. इसके अलावा ट्रूएनएटी टेस्ट (TrueNat Test) के लिए कोई भी प्रयोगशाला 2000 से अधिक रुपये नहीं ले सकेगी जबकि सीबीएनएएटी टेस्ट (Cbnaat Test) के लिए 2400 रुपये कीमत तय की गई है. पंजाब सरकार द्वारा तय की गई कीमतों के बाद अब से निजी प्रयोगशालाएं जांच के लिए इससे अधिक कीमत वसूल नहीं कर सकेंगी.
बता दें पंजाब उन सात राज्यों में शामिल है जो कि कोरोना वायरस से एक्टिव मामले (Coronavirus Active Cases) सबसे अधिक हैं. पंजाब में कोरोना से होने वाली मौतों का औसत भी अधिक है इसके अलावा यहां संक्रमण की पुष्टि दर भी राष्ट्रीय औसत से 8.52 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले पंजाब सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कोरोना वायरस निरोधक टीके (Coronavirus Vaccine)—कोवैक्सिन— के परीक्षण में हिस्सा लेंगे जिसका परीक्षण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायोटेक लिमिटेड कर रहा है. सरकार ने बयान जारी कर बताया कि यह परीक्षण 15 अक्टूबर से शुरू होगा.