विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी के अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों- कॉलेजों के विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन से पूर्व विभिन्न स्कूलों-कालेजों में सोसाइटी द्वारा लगाए गए कैंपों में जिन विद्यार्थियों द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए थे, उसके पश्चात अब उनके पक्के लाइसेंस बनवाए जाने है, इसके लिए उक्त विद्यार्थी लर्निंग लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात के साथ डीटीओ कार्यालय में पहुंचकर अपने लाइसेंस बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा जिन विद्यार्थियों के लाइसेंस बनवाए जाते हैं, उन्हें साथ ही ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर ऊषा पासी जगदीश कोहली, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला आदि आदि उपस्थित थे।