पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता / 16 हजार नशे के कैप्सूल, 22,600 नशे की गोलिया ओर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सिर्प की 2063 बोतल का जखीरा किया बरामद / 2 को किया गिरफ्तार, एक फरार / एनपीएस एक्ट तहत मामला हुआ दर्ज / पुलिस रिमांड ले करेगी आगे की पूछताछ
राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चाहे लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन आज भी पंजाब का युवा नशे की चपेट में है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात पठानकोट पुलिस द्वारा शहर के अबरोल नगर इलाके में छापेमारी कर एक दुकान से भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की गई है जिसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है बताते चलें कि बरामद हुए नशीले पदार्थों में नशीली गोलियां नशीले कैप्सूल और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सिर्प शामिल है
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी राजिंदर मन्हास पठानकोट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में नशीली दवाइयों का अवैध रूप से धंधा कर रहे हैं जिसके चलते उनके द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है और साथ में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है उन्होंने कहा कि उक्त आरोपियों पर एनपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है ओर रिमांड लेकर पता लगाया जाएगा कि आखिर ये नशे की चेन चल कहां से रही है और यह किन-किन लोगों को सप्लाई दे रहे थे