पठानकोट 18 सितंबर : पटेल चौक के पास मानव कांप्लेक्स के बैक साइड की गली का निर्माण कार्य 20 वर्ष बाद होने पर समूह मोहल्ला निवासियों ने खुशी जताई। वीरवार को ट्रस्ट के अधीन पड़ते इस मोहल्ले की गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विभूति शर्मा ने किया। चेयरमैन विभूति शर्मा ने बताया कि लगभग 18 लाख रुपए की लागत से इस गली पर इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के अधीन पड़ते क्षेत्र में 64 लाख रुपए का विकास कार्य चल रहा है।
इसमें शंकर नगर में नाले का निर्माण, आर्य कॉलेज के पास गली का निर्माण, ब्राह्मण सभा के पास गली का निर्माण व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। मोहल्लावासी तेजा राम, करतार सिंह, सुरेन्द्र, नरेन्द्र कुमार, चरण दास, लाभ सिंह, मंजू देवी, तरसेम व गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप में गली का निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गली का निर्माण न होने से पिछले बीस वर्ष से इलाके के लोग परेशान हो रहे थे। अब गली बनने से रोजाना पेश आ रही समस्या से उन्हें निजात मिलेगी।