कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के 73 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी जगजीत सिंह, प्रिसिपल ज्योति पराशर ने कार्यक्रम की देखरेख की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल और विधायक जोगिदर पाल पहुंचे। उन्होंने बच्चों को फोन वितरित किए। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल फोनों के द्वारा बच्चे न सिर्फ ऑनलाइन शिक्षा, बल्कि डिजिटल भुगतान, बीमा, आनलाइन बैंकिग आदि बारे भी सीख सकेंगे। यह बच्चे ही नहीं, बल्कि उनके भाई-बहन भी आनलाइन क्लासों का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी शिक्षा राजेश्वर सलारीया, वोकेशनल जिला कोर्डिनेटर अमरीक सिंह, डीएसएम बलविदर सैनी, जिला को-आर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, कंस राज, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, रजीव सलारीया, सुनीता, सतीन्द्र कौर, मनजीत, टीना और रजनी आदि उपस्थित थे।