आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर सेवा सप्ताह पर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा ने नार्थ मंडल में लेबर सैड गांधी चौक पठानकोट में लोगों को फल वितरण करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर नार्थ मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर ,महामंत्री विशाल महाजन ,महामंत्री प्रवीण पप्पी ,उप प्रधान विजय काटल, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा , जिला महामंत्री विनोद , उप प्रधान नरेश शर्मा, प्रदीप रैना, रजिंदर लाडी , जोगिंदर शील, डॉक्टर संजय, संजीव महाजन, पारस, निंदो कुमार संजू महाजन व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।