जिले के माधाेपुर के थारियाल गांव में लूट व हत्या के चर्चित मामले में आरोपियों की तलाश में जिला पुलिस की टीम ने सोमवार को राजस्थान के झूंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में दबिश देकर दो संदिग्धों रेहान और रिजवान को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी असलम फरार हो गया। आरोपी खानाबदोश डेरों में रह रहे थे। यह मामला क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार से जुड़ा है। बदमाशों ने 19 अगस्त की रात थारियाल गांव में रैना के फूफा ठेकेदार अशोक कुमार के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उन पर हथौड़े से वार किया। इस वारदात में अशोक कुमार (60) की मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी आशा रानी (55) मां सत्या देवी (80) बेटे कौशल कुमार (32) और अपिन कुमार (28) घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान कौशल कुमार की भी मौत हो गई थी। 25 दिन से पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। दो दिन पहले पुलिस को थरियाल गांव के मुतफर्का के खेत में एक मोबाइल मिला, जिसमें 3 संदिग्ध नंबर पाए गए। इन नंबर की लोकेशन राजस्थान के झूंझुनू के आसपास आने पर जिला पुलिस से 40 पुलिस जवानों की टीम झूंझुनू पहुंची और सुलताना, किशोरपुरा, किठाना-अमरपुरा इलाके में छापेमारी की। जहां पदमपुरा-चनाना रोड पर पेट्रोल पंप के पास तथा अमरपुरा रोड के एक खेत से दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। पुलिस अब इन्हें अपने साथ ले गई है।