पठानकोट,14 सितंबर – पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला उनके द्वारा कोविड-19 संबंधी हिदायतो का उल्लंघन करने पर दर्ज किया गया है। अश्विनी शर्मा समेत 5 लोगों पर बाई नेम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक अश्विनी शर्मा पठानकोट के घरतोली मोहल्ला में एक राजनीतिक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मीटिंग में हिस्सा लेने वाले अश्वनी शर्मा और बाकी सभी 35 से 40 लोगों पर मामला दर्ज कर दिया गया है।