बॉर्डर पर हेकड़ी दिखा रहा चीन आखिर भारत से किस तरह का युद्ध चाहता है? बॉर्डर पर तनातनी के बीच क्या वह भारतीय का डेटा जुटाकर कुछ बड़ा प्लान कर रहा है? यह सवाल अब हुए बड़े खुलासे के बाद सामने आया है. दरअसल, चीन एक-दो नहीं पूरे 10 हजार भारतीयों पर नजर गढ़ाए बैठा है और उनसे जुड़ा डेटा लगातार जुटा रहा है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री, विपक्षी नेता, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस के साथ-साथ अन्य कई लोग भी शामिल हैं.
इन सभी लोगों पर नजर एक बड़ी डेटा कंपनी रख रही है, इसके तार चीन की सरकार से जुड़े हुए हैं. इस डेटाबेस को ओवरसीज की इंफोर्मेशन डेटाबेस नाम दिया गया है, जिसमें चीन ‘विदेशी टारगेट’ पर नजर रखे हुए है.
5 PM, दो दर्जन सीएम का नाम लिस्ट में शामिल
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, चीन हमारे देश के 5 प्रधानमंत्रियों (एक मौजूदा, 4 पूर्व), दो दर्जन मुख्यमंत्री, 350 सांसद (विभिन्न पार्टी के) के साथ-साथ अन्य कई लोगों पर भी नजर रख रहा है. इन हर छोटी-बड़ी हरकत को चीन ट्रैक करने की कोशिश में जुटा है.
खबर के मुताबिक, जिन 1,350 नेताओं पर नजर रखी जा रही है उसमें मेयर, सरपंच, विधायक और सांसद सभी शामिल हैं. ये लोग बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ-साथ क्षेत्रिय पार्टियों के भी हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु, ओडिशा से लकर महाराष्ट्र सभी जगहों के नेताओं पर नजर है.
राजनीतिक परिवारों पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ-साथ चीन की नजर गांधी परिवार, सिंधिया परिवार, पवार परिवार, बादल परिवार के हर सदस्यों पर है. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर जो राजनेता बने हैं, जैसे हेमा मालिनी, अनुपम खेर, मुनमुन सेन, परेश रावल आदि भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
खबर के मुताबिक, एक्सपर्ट भी मानते हैं कि चीन किसी साइबर युद्ध की तैयारी में जुटा है. इसमें लोगों के परिवार, उनके कामकाज, उनकी संस्थाओं के बारे में सुबकुछ पता किया जा रहा है.
चीन की निगरानी में ये बड़े लोग शामिल
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति
जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता
बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
एस ए बोबडे, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
जी सी मुर्मू, कॉम्प्ट्रॉलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG)
अमिताभ कांत, नीति आयोग के सीईओ
रतन टाटा, चेयरमैन (एमेरिटस), टाटा ग्रुप
गौतम अडाणी, चेयरमैन, अडाणी ग्रुप
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर
श्याम बेनेगल, फिल्म डायरेक्टर
8 केंद्रीय मंत्री
राजनाथ सिंह
निर्मला सीतारमण
रविशंकर प्रसाद
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
वीके सिंह
किरण रिजिजू
रमेश पोखरियाल निशंक
5 मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
7 पूर्व मुख्यमंत्री
रमन सिंह, छत्तीसगढ़
अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र
के सिद्धारमैया, कर्नाटक
हरीश रावत, उत्तराखंड
लालू प्रसाद यादव, बिहार
भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा
बाबूलाल मरांडी, झारखंड
नेताओं के परिवार वालों पर भी नजर
सविता कोविंद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी
गुरशरण कौर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी
जुबिन ईरानी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति
सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पति
डिंपल यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी
तीनों सेनाओं के 15 पूर्व प्रमुखों की ट्रैकिंग
रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेनझेन शहर की झेन्हुआ डेटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी भारतीयों की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रही है। इसके निशाने पर भारत के जो लोग और संगठन हैं, उनकी हर छोटी-बड़ी सूचना जुटाई जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने 2 महीने तक बड़े डेटा टूल्स का इस्तेमाल करते हुए झेन्हुआ के मेटा डेटा की पड़ताल के आधार पर यह खुलासा किया है। इसके मुताबिक तीनों सेनाओं के 15 पूर्व प्रमुखों, 250 ब्यूरोक्रेट और डिप्लोमेट्स की भी ट्रैकिंग की जा रही है।