टीम पठानकोट सेवियरस की तरफ से शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर लगने वाले रक्तदान कैंप की तैयारियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे मुख्य रूप से नरेंद्र काला , दिनेश मौदगिल , संजीव गुप्ता , आदेश स्याल व् प्रोफेसर शमशेर सिंह शामिल हुए । इस अवसर टीम सदस्यों द्वारा बताया गया पठानकोट सेवियर व् पठानकोट विकास मंच की तरफ से 27 सितम्बर 2020 दिन रविवार को शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर एक रक्तदान कैंप का आयोजन शाहपुर रोड खत्री सभा पठानकोट में किया जा रहा है। ओर कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। और थर्मल स्क्रीनिंग ओर सेनिटाइजर भी किया जाएगा। जिसमे युवाओं द्वारा रक्तदान करके शहीद भगत सिंह जी को श्रदांजलि दी जायेगी ।
टीम की तरफ से सभी शहर वसियों से अपील की गई की इस अवसर पर सभी स्वस्थ शहरवासी जरूर रक्तदान करें ताकि उनका यह खून कोरोना पीड़ितों , थेलेसिमिया पीड़ितों व् अन्य रोगियों के लिए काम आ सके । इस अवसर पर रवनीत सिंह गड्ड , मुनीश सभरवाल,साहिल महाजन , आशीष शेरगिल , सुमित शर्मा , रोहित मेहरा , साहिल धीमान , संजीव वर्मा , गौरव शर्मा , गोपाल शर्मा, हर्ष प्रशाद डोगरा , अमनदीप भगत , नितिन वोहरा , प्रदीप , सुमित आनंद , गौरव कोहली , राहुल राजपूत , कंवलप्रीत सिंह , राघव भण्डारी ,अश्वनी अंश , मंदीप सैनी, मुनीश ( हैप्पी ) ,बबलू सिंह , ध्रुव सिंह , अनीश शर्मा , अंकुश तनवाल ,आशुतोष शर्मा, लोकेश नानावत , अमित शर्मा , सोहित सन्नी , प्रदीप सिंह , अमन सिंह , मनिन्दर खट्टा , राकेश टेलर , राहुल तेजिंदर , नसीब , विजय भगत कबीर , शैलेंद्र सैनी , वरुण चौधरी ,योगेश मेहरा ,दिनेश पठानिया , वरिंदर शर्मा,अतीत महाजन , सुंन्दन, रजत ,सागर कल्याण व् टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।
