पंजाब टैंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम मीटिंग में ऐलान किया कि 15 और 16 सितम्बर को पंजाब भर में बंद रखा जायेगा, जिसके तहत 15 को रोष रैली निकालने और 16 सितम्बर को विधायकों को मांग पत्र देने का फैसला किया गया।

टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिग एसोसिएशन के महासचिव संदीप महाजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष संदीप महाजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कारोबार का बुरा हाल हो चुका है। सरकार ने एक तरफ जहां एक ओर देश भर के सारे कारोबार खोल दिए हैं, वहीं दूसरी ओर टेंट और पैलेस को अभी तक भी कोई छूट नहीं दी जा रही। अध्यक्ष संदीप महाजन ने कहा कि एक शादी से कई व्यवसाय जुड़े होते हैं जैसे कि फोटोग्राफी, कपड़ा, उद्योग, फ्लावर डेकोरेट, बैंड व्यवसाय और बहुत से लोगों को इससे रोजगार मिलता है। सरकार को भी इन कारोबार पर जीएसटी के रूप में राजस्व होता है। सरकार ने जहां सारे व्यवसाय खोल दिए हैं, वहीं टेंट व्यवसाय के साथ इस प्रकार का भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इसके विरोध में 15- 16 सितंबर को पंजाब में टेंट ऐसोसिएशन की ओर से अपनी दुकानों को बंद रख रोष जताया जाएगा। इस अवसर पर नरिदर महाजन, तेजपाल, राजीव महाजन, गिरीश महाजन , विजय चोपड़ा, अशोक कुमार, अखिल महाजन, रजत वाली, सतबीर कुमार, विजय सैनी, राजन व अन्य भी उपस्थित थे।
