लुधियाना 12 सितंबर :- लुधियाना में कोरोना मरीजों ने तोड़ा अब का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। लुधियाना में आज कोरोना के 435 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 13445 तक पहुंच गया है। आज लुधियाना में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 571 तक पहुंच गया है। बता दें कि फिलहाल लुधियाना को कोरोना 2039 एक्टिव मरीज़ हैं।