पठानकोट के द हिंदू कॉपरेटिव बैंक जो कि आजकल अपनी कंगाली के चलते सुर्खियों में है बता दें कि 90 हजार खाताधारक व 12 हजार शेरहोल्डर पिछले 3 महीने से लगातार संघर्ष कर रहे हैं परंतु आरबीआई की लगाई गई पाबंदियों के चलते ग्राहक अपनी जमा पूंजी नहीं निकाल पा रहे जिसके चलते आज खाताधारकों ने पिछले 2 महीने में पांचवीं बार विधायक अमित विज के घर का घेराव किया ताकि ग्राहक अपने पैसे बैंक से निकाल सकें।
इस संबंध में जब बैंक ग्राहक रजत बाली,कमलेश कटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती बैंक की है और सजा हम भुगत रहे हैं जिसके चलते हम अपने ही पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं व प्रदर्शन करने को मजबूर हैं हमारी पठानकोट विधायक अमित विज से गुजारिश है कि बैंक के डिफाल्टरों की जयदाद को पहले सील करें फिर उनकी जेयदादों की नीलाम करें,अभी तक बैंक अधिकारियों ने डिफाल्टरों की जेयदादों को सील ही नही किया तो खरीदने वाले क्या खरेदेंगे या किस से खरीदेंगे उन्होंने विधायक से मांग की,की हमारा मसला जल्द से जल्द जल्द हल किया जाए नहीं तो हम अपना प्रदर्शन तेज करेंगे।