देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके चलते अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। वहीं अर्थव्यवस्था और राजस्व पर पड़े असर को कम करने के लिए मोदी सरकार राज्यों की मदद कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर केंद्र सरकार ने 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है, जिसमें पंजाब को 63825 लाख रुपये का फंड प्राप्त हुआ है।
