पठानकोट,10 सितंबर :- इन्वायरमेंट क्लब मुकेरियां की ओर से एयरफोर्स स्टेशन जंडवाल (पठानकोट)में इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई’ मनाया।पीएसपीसीएल विभाग के एक्सियन कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में चन्दन,अमलतास, गुलमोहर, तुन,चकर्सिया, सागवान,आम,इलाची,नीम सहित विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधे लगाए।इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारी, एस पी रमनीश चौधरी(नारकोटिक्स) एक्सियन गगन भास्कर तथा इंजीनियर ललित सहित अन्य उपस्थित रहे।
भारत वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश-एक्सियन कुलदीप
एक्सियन कुलदीप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया के तमाम देशों में सालों बाद बिल्कुल साफ और नीला आसमान दिखाई दिया। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में इमारतों की छतों से हिमालय की चोटियां नजर आने लगीं। सड़कों पर वाहनों के आवागमन और औद्योगिक गतिविधियों के कम होने के कारण ऐसा हुआ। यही नहीं दुनिया के कई देशों में कारों की जगह लोगों ने साइकिल पर चलना शुरू कर दिया। इसे लेकर यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने पहली बार 7 सितंबर को ‘इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई’ मनाने की घोषणा की थी। इसमें वे वायु प्रदूषण रोकने के लिए पर्यावरण मानकों, नीतियों और कानूनों को लागू करने, जीवाश्म ईंधनों पर सब्सिडी खत्म करने, क्लीन एनर्जी के लिए इंटरनेशनल सहयोग और विकासशील देशों से जीवाश्म ईंधन आधारित परियोजनाओं को क्लीन एनर्जी में स्थानांतरित करने पर जोर देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल फोरम फॉर एन्वायर्नमेंट, सस्टनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (आई-फॉरेस्ट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभूषण बताते हैं- ‘क्लीन एयर-डे का महत्व भारत के लिए सबसे ज्यादा है। भारत वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। देश में प्रदूषण कम करने के लिए ऊर्जा के तरीकों को बदलना होगा। कोयला और बायोमास को बदलना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। भारत को ई-व्हीकल की ओर तेजी से बढ़ना चाहिए।