7 साल पैसे देने के बावजूद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने नही दिया आशियाना / 45 लाख देने के बावजूद नही मिली घर की चाबी
पठानकोट, 10 सितम्बर – राज्य में सरकार चाहे भाजपा अकाली दल की हो चाहे कांग्रेस की दोनों ही सरकारों के दौरान लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है पठानकोट इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से 2010 में अपनी जमीन पर फ्लैट बनाकर बेचने की योजना को हरी झंडी दी गई थी जिस के चलते शहर के लोगो ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए इन फ्लैटों को खरीदा जिस के बाद 2011 में इन फ्लैटों का निर्माण कार्य शुरू हुआ जो अभी तक अधूरा है बताते चले कि खरीदारों को इन फ्लैटों की कीमत किस्तो में अदा करनी थी जिसे वह 2017 तक पूर्ण रूप से दे चुके है,लेकिन आज भी इन लोगो के हाथ खाली ही है क्योंकि इन फ्लैटों का कार्य पूरा होने की वजह से अभी तक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ ये फ्लैट इन के मालिकों को नही सोंपे गए है।
पीड़ित :-विजय ककड़
इस सबंधी जब विजय ककड़ (पीड़ित) खरीदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा उनके द्वारा इंप्रूमेंट ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई योजना के तहत 2 फ्लैट खरीदे गए थे जिनकी कीमत 45 लाख रुपये उनकी तरफ से 2017 तक पूरी दे दी गई थी लेकिन आज भी वह अपने आशियाने के इंतजार में है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विभूति शर्मा
दूसरी तरफ जब माजूद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विभूति शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि उन के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जो लोग फ्लैट की पूरी कीमत दे चुके है उन का आशियाना उन के हवाले कर दिया जाएगा।