पंजाब में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इन हालात से निपटने के लिए बुधवार को राज्य की सरकार ने अब नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के मुताबिक 30 सितंबर तक हर रविवार को पंजाब के सभी शहरों में मुकम्मल कर्फ्यू रहेगा। आदेशों में साफ कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू दौरान भी किसी तरह की गैर-जरूरी आवाजाही नहीं हो सकेगी। उधर संक्रमण के ताजा हालात पर बात करें तो सिर्फ चार जिलों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर में बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 944 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 7 सितंबर को हुई एक मीटिंग में कोरोना से बिगड़े हालात की समीक्षा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों और मेडिकल विशेषज्ञों के सुझाव का नोटिस लेते हुए शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन में कुछ राहत देने की घोषणा की थी। कहा गया था कि गैर जरूरी दुकानें शनिवार को खुल सकेंगी और सोमवार से शनिवार तक इनके खुला रखने के समय को बढ़ाते हुए रात 9 बजे कर दिया था।
किया गया फैसले में संशोधन
अब इस फैसले में संशोधन करके साफ किया गया है कि नाइट कर्फ्यू सभी शहरों और कस्बों में रात 9.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगेगा। शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है और 30 सितंबर तक रविवार को सभी 167 शहरों में मुकम्मल कर्फ़्यू लागू रहेगा।