मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सार्वजनिक रूप से अंग की कटाई पर दुर्भावनापूर्ण घृणा सामग्री के साथ भड़काने वाले लोगों के 108 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए है। मुख्यमंत्री के आदेश के तहत, पंजाब पुलिस को 38 फेसबुक, 49 ट्विटर और 21 यूट्यूब अकाउंट / लिंक मिले हैं, जो कि सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा कोरोना मृतिको के अंगो की तस्करी की अफवाह फैला रहे है और मुख्य मंत्री ने इन अकाउंट के खिलाफ करवाई करते हुए इन 108 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
