पठानकोट , 09 सितंबर :- जिला प्रशासन ने शाहपुर चौक को पांचवा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। छह कोरोना पॉजिटिव केस आने पर प्रशासन ने उक्त इलाके को माइक्रो कंटनमेंट घोषित किया है। बाकी माइक्रो कंटेनमेंट की तरह यहां भी कोविड-19 की हिदायतें अपनाई जाएंगी और कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह बुधवार को भी कोरोना के 18 नए केस सामने आए है। वही, चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज से 11 लोग स्वस्थ हुए है, जिन्हें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घर भेज दिया गया है।

इन क्षेत्रों के आए पॉजिटिव
बुधवार को पुरानी सब्जी मंडी से दो, सैली रोड़ पठानकोट से एक, राज अस्पताल से एक, इंद्रा कॉलोनी में एक, प्रीत नगर में चार, ढाकी रोड़ पठानकोट में एक, मॉडल टाउन में एक, जाखोलाड़ी में एक, सिल्वर एस्टेट में एक, मीरपुर कॉलोनी में दो, पटेल चौक में एक, कश्मीरी मोहल्ला में एक, विश्वकर्मा नगर में एक केस सामने आए है। जिन्हें आइसोलेट किया जा रहा है।

कोरोना मीटर
आज संक्रमित: 18
आज मौतें: 0
कुल संक्रमित: 1800
अब तक स्वस्थ हुए: 1178
एक्टिव केस: 592
कुल मौतें: 30