- राज्य में अब तक कुल 67547 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, 1990 की मौत हो गई तो जबकि 49327 ठीक होने के बाद घर भेज दिए गए
- विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में दाखिल 16230 लोगों में 633 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जालंधर में भर्ती 11 लोगों को आईसीयू में
कोरोना वायरस से पनपी महामारी पंजाब में आए दिन भयावह होती जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में 67 लोगों की मौत हो गई तो कुल 1964 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा लुधियाना में 311 तो दूसरे नंबर जालंधर में 265 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज लुधियाना में सबसे ज्यादा 13, अमृतसर में 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही जालंधर में भी 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक कुल 67547 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 1990 की मौत हो गई, जबकि 49327 ठीक होने के बाद घर भेज दिए गए। इसके अलावा 16230 लोग अभी भी विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में दाखिल हैं। 633 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और इनमें से 87 की हालत नाजुक है। जालंधर में भर्ती 11 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। बात करें अब तक हुई मौतों के आंकड़े की तो सबसे ज्यादा पांच जिलों में लुधियाना में 522, जालंधर-पटियाला में 210-210, अमृतसर में 209 और मोहाली में 118 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से चली गई।
आज कहां कितने मामले आए सामने?
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में लुधियाना में 311, जालंधर में 265, अमृतसर में 236, पटियाला में 206, बठिंडा में 168, मोहाली में 127, गुरदासपुर में 126, होशियारपुर में 104 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह फरीदकोट में 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तरनतारन में 39, फाजिल्का में 36, बरनाला में 30, मोगा में 28 केस सामने आए। नवांशहर और मानसा में 25-25, कपूरथला में 24, फिरोजपुर व मुक्तसर में 23-23, फतेहगढ़ साहिब में 22, रोपड़ में 16, जबकि पठानकोट में 23 को संक्रमण की पुष्टि हुई है।