पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम की और तेजी से बढ़ हा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1949 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं इस दौरान राज्य में 57 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार के पार पहुंच गया है।
चिंता : 65 हजार के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा
24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना में 338 पाए गए हैं। यहां आठ लोगों की मौत भी हुई है। इसी तरह मोहाली में 224, जालंधर में 186, अमृतसर में 169, पटियाला में 160, गुरदासपुर में 135, बठिंडा में 124 और होशियारपुर में 106 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पटियाला में सात, मोहाली, होशियारपुर और मोगा में छह-छह और जालंधर में चार लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।
राहत : तरनतारन जिले में मात्र 275 लोग हैं संक्रमित, 599 हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे के दौरान जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें करतारपुर कॉरिडोर पर बन रहे पैसेंजर टर्मिनल के काम में लगे 27 मजदूर भी शामिल हैं। वहीं, होशियापुर में पहली बार एक दिन में छह लोगों की मौत हुई है।
47 हजार से ज्यादा मरीज दे चुके कोरोना को मात
राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान1565 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 47, 020 पहुंच गई है। यही नहीं तरनतारन में सोमवार को मात्र तीन लोग ही संक्रमित पाए गए है, जबकि 91 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी हुए हैं। यहां मात्र 275 लोग संक्रमित हैं और 599 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कुल केस/24 घंटे में- 65, 496/1949
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 16580/327
कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में- 47020/1565
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 1,896/57