चंडीगढ़, 07 सितम्बर – पंजाब सरकार ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और सिविल सर्जनों नें को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान जनतक न करने की हिदायत दी है। सरकार द्वारा जारी किये गए पत्र के मुताबिक नाम और पता प्रसारित होने से मरीजों और पारिवारिक सदस्यों को अपने आसपास और जान-पहचान में विचरते समय अलग-अलग तरह की मानसिक प्रस्थितियों से गुज़रना पड़ता है, जिससे सहम का माहौल पैदा होता है।