हाइलाइट्स
- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख के पार
- भारत में 31 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक
- देश में अब तक 68,472 कोरोना मरीजों की गई जान
- महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं
नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 40, 23,179 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो देश में 83,341 नए मरीज मिले थे, जबकि 1,096 लोगों की मौत हो गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 46 हजार 395 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 69 हजार 561 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 31 लाख 7 हजार 223 लोग रिकवर हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 378 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 25,964 हो गई है. फिलहाल राज्य में 2,10,978 उपचाराधीन मरीज हैं. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 13,289 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद अभी तक राज्य में 6,25,773 मरीज ठीक हो चुके हैं.