पठानकोट : भाजपा साउथ मंडल द्वारा प्रधान रोहित पुरी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अमन शर्मा को साउथ मंडल के युवा अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। अमन शर्मा ने कहा कि पार्टी की नीतियों को घर- घर पहुंचाने तथा आगामी निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जीताना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस मौके पर मंडल महासचिव विशाल महाजन, प्रेस सचिव प्रदीप रैना, राजिद्र लाडी, एससी विग प्रदेश सचिव रामपाल विक्की, एससी विग जिला अध्यक्ष जोगिद्रशील व आफिस सचिव डाक्टर संजय शर्मा आदि मौजूद थे।