पठानकोट : 80 करोड़ रुपये के एनपीए से जूझ रहे हिदू बैंक के खाताधारकों का रोष बढ़ता जा रहा है। करीब साढ़े तीन महीने से पैसे की निकासी के लिए हिदू कोऑपरेटिव बैंक के बाहर धरना देने वालों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को पठानकोट के विधायक अमित विज के घर पहुंच और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पठानकोट के विधायक अमित विज को मिलने के लिए भी समय मांगा, लेकिन विधायक ने उन्हें 10 सितंबर तक रुकने के लिए कहा।
खाताधारक रजत प्रिंस बाली ने कहा कि पिछले लंबे समय से खाताधारक अपनी मांगों को लेकर कड़कती धूप तथा बरसात में हिदू बैंक के बाहर धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि एक माह में बैंक की स्थिति सामान्य हो जाएगी और बैंक पहले की तरह कार्य करने लगेगा। रजत प्रिस बाली ने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी बैंक की कार्यप्रणाली वैसी ही है।