अमृतसर,04 सितम्बर- पंजाब में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं आज जिले में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 8 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। इसी के साथ जिले में 4551 मामले हो चुके हैं। जबकि जिले में अब 933 हैं। वहीं जिले में ठीक हो रहे मरीजों की तादाद बी बढ़ रही है। जिले में अब तक 3428 लोगों ने कोरोना को मात दी है हालांकि 190 लोग कोरोना के कारण 190 लोगों की जान जा चुकी है।