सूबे में काराेना हर राेज रिकाॅर्ड बना रहा है। बुधवार को पहली बार रिकॉर्ड 72 मरीजों की मौत हुई। फिरोजपुर में 6 साल के बच्चे और 11 साल की बच्ची की भी मौत हुई। मंगलवार को 65 की मौत हुई थी। मृतकों की संख्या अब 1640 हो गई है। बुधवार को अमलोह के विधायक काका रणदीप सिंह, राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा के मीडिया सलाहकार गुरमीत सिंह जौहल समेत 1507 लाेगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना वायरस ने पंजाब में बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 106 मरीजों की जान ले ली। अब तक इस महामारी से मौतों का आंकड़ा किसी भी दिन 60 से ऊपर नहीं गया था। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या 1618 तक पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 15,629 मरीजों में से 511 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 440 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 71 वेंटिलेटर पर हैं। इसी दौरान, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1514 नए मामले भी सामने आए हैं। अब राज्य में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 56989 हो गई है।
सबसे अधिक मौतें लुधियाना में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को लुधियाना में 18, जालंधर में 11, बठिंडा में 10, मोहाली में 9, अमृतसर व गुरदासपुर में 8-8, रोपड़ में 7, पटियाला में 6, फिरोजपुर, कपूरथला व होशियारपुर में 5-5, फतेहगढ़ साहिब व फाजिल्का में 3-3, फरीदकोट, संगरुर व तरनतारन में 2-2, मुक्तसर व नवांशहर में 1-1 मरीज की मौत हो गई।
बठिंडा में भी महामारी ने पसारे पैर
राज्य में पांच जिलों लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला व मोहाली के अलावा बठिंडा में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते दो दिन से बठिंडा जिले में प्रतिदिन सौ से अधिक केस सामने आ रहे हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 242 केस लुधियाना में दर्ज किए गए। इसके अलावा जालंधर में 171, बठिंडा में 163, पटियाला में 160, मोहाली में 112, अमृतसर में 99, फरीदकोट में 64, मुक्तसर में 63, बरनाला में 60, फाजिल्का में 56, फिरोजपुर में 46, संगरूर में 44, रोपड़ में 30, तरनतारन व मानसा में 27-27, गुरदासपुर व कपूरथला में 25-25, मोगा व पठानकोट में 24-24, होशियारपुर में 18, फतेहगढ़ साहिब व नवांशहर में 17-17 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें 286 केस पहले से संक्रमित मरीजों के करीबी संपर्क वाले लोगों के हैं।