पंजाब में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 1,453 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,541 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढक़र 53,992 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 15,512 उपचाराधीन मामले हैं और अब तक 37,027 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया कि कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक 1,453 लोगों की मौत हो चुकी है।
जालंधर में 202, पटियाला में 180, अमृतसर में 118, एसएएस नगर में 102, बठिंडा में 231, गुरदासपुर में 75, फिरोजपुर में 42, मोगा में 23, होशियारपुर में 44, पठानकोट में 35, बरनाला में 58, फतेहगढ़ साहिब में 25, कपूरथला में 33, फरीदकोट में 32, तरनतारन में 5, रोपड़ में 16, फाजिल्का में 3 एसबीएस नगर में 11 और मनसा में 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।