बे में शनिवार को कोरोना के 1680 नए मरीज मिले और 55 की मौत हुई। लुधियाना में 17, पटियाला में 10, जालंधर में 5, अमृतसर, माेहाली, संगरूर, हाेशियारपुर, फतेहगढ़ में 3-3, माेगा, कपूरथला और फरीदकोट में 2-2, रोपड़ व फाजिल्का में 1-1 मौत हुई। अब तक 51,907 लोग संक्रमित और 1389 की मौत हो चुकी है। 35,293 मरीज ठीक हो चुके हैं। 15,226 का इलाज चल रहा है। इनमें 475 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट व 69 वेंटिलेटर पर हैं।
पठानकोट में सेना के 38 जवान भी आए कोरोना वायरस चपेट में
वहीं, 24 घंटे के दौरान राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा समेत राज्य में 1730 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 50,382 हो गई है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या 50,848 है।
24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना में 280 पाए गए। इसी तरह पटियाला में 190, जालंधर में 167, अमृतसर में 117, मोहाली में 110 और बठिंडा में 108 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर, बठिंडा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इस दफ्तर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी तरह अमृतसर में एक न्यायिक अधिकारी, पठानकोट में सीआइए के एसएचओ और सेना के 38 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।
एक तरफ जहां कोरोना के केस प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां के लोग टेस्ट करवाने से ही मना करने लगे हैं। प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। पिछले दिनों नवांशहर के गांव जाफरपुर में लोगों ने घोषणा की थी कि गांव का कोई भी व्यक्ति टेस्ट नहीं करवाएगा। इस पर पुलिस ने गांव के 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इसी बीच श्री मुक्तसर साहिब के गांव भुट्टीवाला में ग्रामीणों ने टेस्ट करने आई टीम का विरोध किया। उनका कहना है कि जबरन किसी का टेस्ट नहीं होने देंगे। हालांकि इस बात पर सहमति बनी कि यदि कोई ग्रामीण टेस्ट करवाना चाहता है तो वह अस्पताल जाकर करवा सकता है।