लुधियाना, 30 अगस्त – लुधियाना में कोरोना वायरस का कहर जारी है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने जानकारी देते बताया है कि लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित मरीजों में से 16 मरीजों की मौत हो गई है, जिनमें 15 मृतक मरीज लुधियाना और 1 मृतक मरीज जम्मू-कश्मीर के साथ संबंधित था। उन्होंने आगे बताया कि जिले में आज 240 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 215 मरीज लुधियाना और 27 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं।