गुरदासपुर, 30 अगस्त – जिला गुरदासपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आज जिले में 121 नये कोरोना मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार बटाला के रहने वाले एक व्यक्ति की जालंधर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद अब जिले में कुल मौतों की संख्या 50 हो चुकी है।


सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि कोरोना से मरने वाले उक्त व्यक्ति को हार्ट की समस्या भी थी। जबकि 121 नए संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 64332 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 62264 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अब तक 2271 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। सरकारी अस्पताल काहनूवान की देखरेख में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर सेखवां में अब तक रखे गए लोगों की संख्या 37 हो गई है। पहले रह रहे 22 लोगों के अलावा 29 व 30 अगस्त को यहां कुल 15 लोग आए थे। मेडिकल अधिकारी एएमओ रछपाल सिंह ने बताया कि खाड़ी देशों में से नौ लोग आए हैं। ये लोग दुबई, मस्कट, इराक, दोहा कत्तर आदि से आए हैं। इसके अलावा गुरदासपुर में मेरिटोरियस स्कूल में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर से भी छह लोगों को सेखवां वाले सेंटर में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनके नतीजे आने के बाद ही जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव आएगी, उन्हें घर भेज दिया जाएगा।