पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार सर्वाधिक अमृतसर में 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा लुधियाना में 11, जालंधर व पटियाला में पांच-पांच, फजिलका, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, मानसा, संगरूर और तरण तारण में दो-दो तथा बरनाला, बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, मोहाली और शहीद भगत सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज संक्रमण के 1555 नये मामले सामने आये हैं जिनमें जालंधर से 211, लुधियाना से 140, पटियाला से 109 मामले शामिल हैं। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 50 हजार को छू रही है और यह 49378 हो गई है। इनमें से 33008 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 491 है। उपचाराधीन मरीजों में से 491 ऑक्सीजन सपोअर् पर और 68 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।