इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने में लगभग तीन हफ्तों का समय बचा हुआ है और एक बड़ी खबर आई है।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आज से ट्रेनिंग शुरु करने वाली थी, लेकिन उन्हें बड़ा झटका लगा है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक CSK का एक तेज गेंदबाज और 12 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन 12 लोगों में सपोर्ट स्टॉफ और सोशल मीडिया टीम के लोग शामिल हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक तेज गेंदबाज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हैं। इसी के साथ इस टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित हैं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना के मामले आने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड बढ़ा दिया है। यूएई में हर एक टीम के लिए छह दिनों का क्वॉरंटीन पीरियड है। इसकी समय सीमा कल खत्म हो रही है इससे पहले कोरोना के मामले सामने आने के बाद टीम के खिलाड़ी अब फिलहाल क्वॉरंटीन में ही रहेंगे। सभी खिलाड़ियों की अब चौथी बार कोरोना की जांच होगी।