बुधवार को जम्मू में बारिश हर तरफ आफत बनकर बरसी। शहर के सभी निचले क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ। लोगों के घरों में कई फुट पानी घुस आने से उन्हें भारी नुकसान हुआ। घर के अधिकतर बिजली के उपकरण जल गए। खाने-पीने का सामान तबाह हो गया।
शहर के त्रिकुटा नगर एक्सटेंशन, अम्बेडकर नगर में यूं तो जलभराव कोई नई बात नहीं लेकिन इससे पहले कभी इतना पानी नहीं चढ़ा। क्षेत्र में बहने वाले नाले से करीब दो फुट ऊपर तक पानी रहा। मुहल्ले के हर घर में दो से पांच फुट तक पानी घुसा। मुहल्ले में करीब चालीस घरों में पानी ने तबाही मचाई। त्रिकुटा नगर सेक्टर-2ए एक्सटेंशन में नाले का पानी दीवार तोड़ कर घरों में आ घुसा। साथ लगते इन मुहल्लों में हालत इतनी बिगड़ गई कि लाेगों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ ने पंप लगाकर लोगों के घरों से पानी निकाला।