ट्राईसिटी में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को चंडीगढ़ डीसी मनदीप सिंह बराड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। बराड़ की मंगलवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। डीसी की अनुपस्थिति में नगर निगम कमिश्नर केके यादव उनका काम देखेंगे।
बता दें कि दो दिन पहले ही फाइनेंस सेक्रेटरी एके सिन्हा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। उससे पहले पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेएम बाला मुरूगन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। प्रशासन के अधिकारियों में संक्रमण फैलने से सभी की चिंता बढ़ गई है। फाइनेंस सेक्रेटरी के पॉजिटिव आने पर एडवाइजर होम सेक्रेटरी के भी टेस्ट हुए थे हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी ने राहत की सांस ली थी। डीसी के संपर्क में रहे अधिकारियों और स्टाफ के भी कोरोना टेस्ट होने हैं। तीनों एसडीएम का डीसी से संपर्क रहता है, इस वजह से यह टेस्ट जरूरी हैं।