पठानकोट में 14 और कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की ।
जिले में शुक्रवार को नरोट जैमल सिंह के डॉक्टर व सिविल अस्पताल पठानकोट की फार्मासिस्ट सहित 14 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 13 लोग रैपिड टेस्टिग एंटीजन से और एक ट्यूनेट मशीन के जरिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
पॉजिटिव आए मरीजों को विभाग ने चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इसी तरह शुक्रवार को सिविल अस्पताल से तीन सौ के करीब लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव
शुक्रवार को जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनमें एक गांव जगपुर राशपतना, भदरोया, सिविल अस्पताल पठानकोट, सरना, बसंत कालोनी सैली रोड, गांव खदवार पोस्ट आफिस सुजानपुर, गांव विकलाज पोस्ट आफिस मामून, राम कालोनी, मोती महल, बजरी कंपनी, नत्थू नगर ढांगू रोड़, चार मरला क्वार्टर, गांव चबकरा दीनानगर, नरोट जैमल सिंह के बताए जा रहे हैं।
41 कोरोना योद्धा हुए स्वस्थ
चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज से शुक्रवार को भी 41 कोरोना योद्धा स्वस्थ हुए हैं। इनकी दोनों फेज की रिपोर्ट नेगेटिव आने से इन्हें सेहत विभाग के कर्मियों की ओर से सरकार की गाइडलाइन अनुसार घर भेज दिया गया है। इनके मोबाइल में कोवा एप डाऊनलोड भी करवा दिया है।