जहरीली शराब से मौतों को लेकर भाजपा का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रही है। जिलेभर में प्रदर्शन करने के बाद अब पार्टी प्रशासनिक कार्यालयों में भी शुक्रवार को धरना देकर प्रदर्शन करेगी। वीरवार को धरने को लेकर पंगोली में विधायक दिनेश बब्बू के आवास पर बैठक हुई। जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली सुस्त हो चुकी है। इस घटनाक्रम में सरकार की नाकामी दिख रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह मामले को दबाने में जुटे हैं। सरकार को चाहिए इस प्रकरण की सीबीआइ जांच करवाए और जनता को इंसाफ दिलाए।