सेवा कमेटी मंदिर माता आशापूर्णी पठानकोट की ओर से अध्यक्ष विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में 22 अगस्त को करवाए जाने वाले वार्षिक जागरण व मेले के उपलक्ष्य में कमेटी सदस्यों ने झंडा पूजन की रस्म अदा की गई। पंडित सुशील कुमार ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की। प्रधान विनोद मल्होत्रा ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए 22 अगस्त को अंदरून बाजार स्थित मंदिर प्रांगण में 7.30 से 8 .30 को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शारीरिक दूरी की पालना करते हुए सारा प्रोग्राम टेलीविजन पर लाईव दिखाया जाएगा। महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, धर्मपाल चौहान पप्पू, विजय कुमार फत्ता, गोपाल शर्मा, आशीष मल्होत्रा, आदर्श, अनिरूद, हरिमोहन बिट्टा, सुदर्शन बिट्टा, प्रचार मंत्री राकेश शर्मा, रोहित महाजन आदि मौजूद रहे।