पठानकोट जिले में मंगलवार को 29 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए। एक केस अमृतसर से रिपोर्ट हुआ है। 19 रैपिड एंटीजन टेस्टिग, 3 ट्यूनेट मशीन, 1 गुरदासपुर से, 5 लाल पैथ लैब से पॉजिटिव पाए गए है। 67 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव है। पॉजिटिव आए मरीजों को सेहत विभाग ने चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। सिविल अस्पताल में 400 के करीब लोगों के सैंपलिग कर सैंपल जांच के लिए अमृतसर भेजे गए है।
उधर, चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 47 कोरोना योद्धा स्वस्थ हुए हैं। यह पहली बार है कि एक साथ 47 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना को हराया है। इन सभी का दस दिनों के आइसोलेशन पीरियड खत्म होने उपरांत दोनों फेज के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इन क्षेत्रों के आए पॉजिटिव
मंगलवार को कोरोना आए पॉजिटिव मरीजों में एक इंद्रा कालोनी, एक ढांगू रोड, म्यूनिसीपल कालोनी से दो, अबरोल नगर से चार, न्यू शास्त्री नगर से दो, रामगरियां गली गांधी नगर से दो, कालोनी सैली रोड निकट मोती महल से एक, वीपीओ नाला से पांच, गांव भरियाल से एक, सुजानपुर से एक, मॉडल टाऊन से एक, राम नगर डल्हौजी रोड से एक बताए जा रहे हैं।